फतेहाबाद: हिसार रोड पर स्थित सद्भावना अस्पताल के सफाई कर्मचारियों ने बुधवार को अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. कर्मचारियों ने डेढ़ महीने से सैलरी नहीं मिलने का आरोप लगाया और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
नारेबाजी कर रहे कर्मचारियों का कहना था कि अस्पताल प्रबंधन से वो सैलरी को लेकर कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अस्पताल की डॉक्टर और ठेकेदार कोई सुनवाई नहीं कर रहे. कर्मचारियों ने बताया कि 8 घंटे की बजाय अस्पताल प्रबंधन उनसे 12 घंटे ड्यूटी ले रहा है. इतनी ड्यूटी करने के बाद भी उन्हें सैलरी नहीं मिल रही. इसी को लेकर उन्होंने अस्पताल के बाहर धरना शुरू किया है.