हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना स्पेशल जोन की ग्रांट लैप्स होने पर बराला और बबली आमने-सामने ! - टोहाना हिंदी न्यूज

टोहाना से विधायक देवेंद्र सिंह बबली अस्पताल में राखी बंधवाने पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते बबली ने पूर्व विधायक बराला पर विकास में बाधा बनने के आरोप लगाए. इस पर बराला ने भी सफाई दी.

clashes between subhash barala and mla devender singh babli on grant laps of tohana special zone
टोहाना स्पेशल जोन

By

Published : Aug 3, 2020, 7:00 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना में स्पेशल जोन के विकसित करने मुद्दा गरमाने लगा है. जिस पर विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने इशारों ही इशारों में पूर्व विधायक सुभाष बराला पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि विकास में रोड़ा अटकाने के लिए कुछ लोगों ने ग्रांट की राशि लैप्स करवा दी. जिसका मुद्दा सांसद सुनीता दुग्गल के समक्ष उठाया गया था और फतेहाबाद के डीसी के संज्ञान में भी ये बात लाई गई थी.

बबली को बराला का जवाब

इस पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि विकास सतत चलने वाली प्रक्रिया है. इस ओर चुने हुए नुमाइंदे का ध्यान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले के आने बाद उन्होंने भी डीसी से बात की थी और जानने की कोशिश की कि किसके कारण ये ग्रांड लैप्स हुई. इसके पीछे जो भी दोषी हो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होनी चाहिए.

टोहाना स्पेशल जोन की ग्रांट लैप्स को लेकर बराला और बबली आमने-सामने

ये था मामला

बता दें कि टोहाना क्षेत्र में जोन विशेष को विकसित करने के लिए सरकार की ओर से करोड़ों रुपये की ग्रांड प्रस्तावित थी, लेकिन ये किसी कारणों से लैप्स हो गई. इस मुद्दे को विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने सांसद सुनीता दुग्गल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उठाया था. जिसमें उन्होंने पूर्व विधायक सुभाष बराला पर ग्रांट लैप्स के आरोप लगाए थे. जिसको लेकर देवेंद्र सिंह बबली ने अपनी बात रखी है और बराला ने भी अपना स्पष्टीकरण दिया है.

ये भी पढ़ें:-CBI कर सकती है सोनीपत शराब घोटाले की जांच- रामचंद्र जांगड़ा

टोहाना विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने रक्षाबंधन पर नागरिक अस्पताल महिला डॉक्टर्स पर राखी बंधवाने गए थे. जहां पर एसएमओ ने अस्पताल में बिजली समस्या के बारे में विधायक को बताया. विधायक ने तुरंत प्रभाव से निगम के एक्सईएन रणबीर सिंह को फोन किया और अस्पताल में रही बिजली की समस्या को दूर करने का आदेश दिया. उसके बाद विधायक अपने कार्यालय पहुंचे और जहां आए दिव्यांग बच्चों से रक्षा सूत्र बंधवाया. रक्षाबंधन के दिन प्रदेश में महिला कालेजों की सौगात पर विधायक ने सीएम मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details