हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: थियेटर मालिक कर रहे हैं आदेशों का उल्लंघन, बेधड़क चल रहे सिनेमाघर

फतेहाबाद के सिनेमा मालिक हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के आदेशों की परवाह नहीं करते. जिले में अभी भी मॉल में फिल्म दिखाई जा रही है और लोग भी मूवी देखने पहुंच रहे हैं. विस्तार से पढे़ं.

Cinemas are violation of rules they screening movies in Fatehabad
बेधड़क चल रहे सिनेमाघर

By

Published : Mar 16, 2020, 5:32 PM IST

फतेहाबाद:कोरोना के खतरे को देखते हुए भले ही हरियाणा सरकार के गृह मंत्री ने सिनेमा हॉल बंद करने के आदेश जारी कर दिए हो, लेकिन फतेहाबाद के सिनेमा हॉल मालिक गृह मंत्री के आदेशों की परवाह नहीं करते. यही कारण है कि फतेहाबाद के शिवहंस मॉल में आज भी सरेआम चल रहे हैं.

उनमें सरेआम मूवी दिखाई जा रही है, मूवी की टिकटें बेची जा रही है. फतेहाबाद के शिवहंस मॉल में 3 सिनेमा हाल चल रहे हैं. जिसको गृह मंत्री के आदेश के बाद भी बंद नहीं किया गया. इस संबंध में जब शिवहंस मॉल के कर्मचारी राजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके मॉल में 3 सिनेमा हाल है और तीनों में मूवी दिखाई जा रही है. लोग मूवी देखने के लिए आ भी रहे हैं.

वहीं इस संबंध में जब फतेहाबाद के उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सिनेमा हॉल को बंद करने के आदेश उनके द्वारा दोबारा जारी कर दिए जाएंगे. सिनेमा हॉल मालिकों को नोटिस देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्थिति में नोटिस का कोई मतलब नहीं है. सिनेमा हॉल को तुरंत बंद करवाया जाएगा.

ये भी जानें-पलवल: शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details