फतेहाबाद:लोकसभा चुनाव 2019 में बहुजन समाज पार्टी के सिरसा सीट से उम्मीदवार रहे जनक अटवाल ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. फतेहाबाद के बीजेपी कार्यालय में जनक अटवाल ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
फतेहाबाद: BSP नेता जनक अटवाल ने थामा BJP का कमल - सिरसा
BSP से सिरसा सीट पर लोकसभा उम्मीदवार रहे जनक अटवाल ने BJP ज्वॉइन कर ली है, इस दौरान उन्होंने खुद को पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की नीतियों से प्रभावित बताया.
बसपा नेता जनक अटवाल ने थामा भाजपा का दामन
BJP ज्वॉइन करने के बाद जनक अटवाल ने कहा कि BSP की एक सोच रही है कि देश में लोगों को बराबरी का दर्जा मिले. लेकिन पीएम मोदी और हरियाणा में सीएम मनोहर लाल खट्टर की भी यही सोच है कि सबको बराबरी का दर्जा मिले. उन्होंने कहा कि सभी लोग मोदी जी और खट्टर की सोच के साथ हैं तो मैं कैसे इस सोच से दूर रह सकता हूं.