फतेहाबाद: जिले में अपराध की एक ऐसी घटना सामने आई है कि जिसे सुनकर हर किसी सिर शर्म से झुक जाए. यहां एक युवक ने अपनी सगी बहन के साथ दष्कर्म (brother raped sister in fatehabad) की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित बहन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भाई पर केस दर्ज कर लिया है. घटना फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र की है. खून के रिश्तों को कलंकित कर देने वाली इस घटना को सुनकर हर कोई हैरान है.
फतेहाबाद में रिश्ते कलंकित, भाई ने किया बहन से दुष्कर्म - etv bharat haryana news
फतेहाबाद में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक भाई ने अपनी बहने से रेप (brother raped sister in fatehabad) किया. कई दिनों तक चुप लहने के बाद युवती ने थाने में इसकी शिकायत की. आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार रतिया के क्षेत्र की रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया कि उसके ही छोटे भाई ने 21 अप्रैल को उसे अपनी हवस का शिकार बनाते हुए उसके साथ दुष्कर्म कर डाला. लड़की ने ये भी आरोप लगाया कि उसके भाई ने रेप के बारे में परिवार को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
रेप होने के बाद कुछ दिनों तक युवती चुप रही लेकिन उसके बाद उसने पुलिस में शिकायत करने का फैसला लिया. फतेहाबाद में रहने वाला ये परिवार मजदूरी करता है. युवती का पिता मजदूरी के लिए अकसर घर से बाहर रहता है. युवती की मां का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है. युवती की तीन छोटी बहनें और एक छोटा भाई है. यह भी जानकारी सामने आई है कि मां के मंदबुद्धि होने के चलते युवती अकसर अपनी नानी के पास ही रहती थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच कर रही अधिकारी ने बताया कि पुलिस के पास शिकायत मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.