फतेहाबाद: आमतौर पर शादी के वक्त हम लोग देखते हैं कि दूल्हा घोड़ी पर चढ़ता है. वहीं फतेहाबाद के जंडी मोहल्ला में नई परंपरा के तहत दुल्हन को घोड़ी पर चढ़ाकर उसका बनौरा निकाला गया. डीजे के साथ नाचते गाते उनके परिजन बनौरा निकाल रहे थे और लोगों ने इस नई परंपरा की जमकर तारीफ की. मिली जानकारी के अनुसार, जंडी मौहल्ला निवासी प्रेमा देवी व हंसराज की बेटी शालू का विवाह 25 अप्रैल को सादुलपुर निवासी राजेश के साथ तय हुआ है.
शालू ग्रेजुएट है और उसके विवाह को लेकर बनौरे की रस्म के तहत शालू के मौसा मदनलाल डिगवाल ने अपने घर में कार्यक्रम आयोजित किया. इससे पहले शालू को घोड़ी पर बैठाया गया, तो मोहल्लावासियों व उनके रिश्तेदारों ने तालियां बजाकर इस परंपरा का स्वागत किया. इसके बाद डीजे पर नाचते हुए लोग उसे मदनलाल डिगवाल के घर ले गए, जहां आए हुए सभी अतिथियों को भोजन दिया गया. शालू ने बताया कि उसके माता-पिता ने ये कदम उठाकर समाज को बड़ा संदेश दिया है कि आज बेटा व बेटियों में कोई फर्क नहीं है. उसे अपने माता पिता पर गर्व है.