हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में निर्विरोध सरपंच बनने के लिए उम्मीदवार लगा रहे करोड़ों की बोली, देखें वायरल वीडियो

हरियाणा में पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा (panchayat election announcement in haryana) हो चुकी है. इसके बाद से ही सरपंच बनने के इच्छुक लोग सौदेबाजी पर उतर आए हैं. फतेहाबाद के तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें लोग खुद को निर्विरोध सरपंच चुने जाने पर करोड़ों रुपये की पेशकश कर रहे हैं.

bid on unopposed sarpanch in fatehabad
bid on unopposed sarpanch in fatehabad

By

Published : Oct 10, 2022, 8:13 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा में पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से ही सरपंच बनने के इच्छुक लोग अब सौदेबाजी पर उतर आए हैं. फतेहाबाद में तो सरपंच पद की खुलकर बोली (bid on unopposed sarpanch in fatehabad) लगाई जा रही है. फतेहाबाद के ढिंगसरा गांव (Dhingsara Village Fatehabad) के तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें गांव के तीन लोग खुद को सर्वसम्मति से सरपंच बनाने पर लाखों और करोड़ों रुपये की बोली लगा रहे हैं.

इन तीनों के द्वारा अलग-अलग वीडियो जारी किया गया है. वीडियो में तीनों लोग कहते नजर आ रहे हैं कि अगर उन्हें गांव के लोग सर्वसम्मति से सरपंच चुन लेंगे तो वो गांव के विकास के लिए लाखों रुपये देंगे. चुनाव लड़ने के इच्छुक दो लोग तो वीडियो में 21 और 51 लाख रुपये की पेशकर कर रहे हैं. जबकि एक वीडियो में शख्स दो करोड़ रुपये की बोली लगा रहा है. तीनों ही लोगों ने खुद को फतेहाबाद के ढिंगसरा गांव का निवासी बताया है और उन्होंने ग्रामीणों से खुद को निर्विरोध सरपंच चुने जाने की अपील की है.

फतेहाबाद में निर्विरोध सरपंच बनने के लिए उम्मीदवार लगा रहे करोड़ों की बोली, देखें वायरल वीडियो

प्रीतपाल सिंह डूडी नाम के शख्स ने घोषणा की है कि सर्वसम्मति से उन्हें यदि गांव (Dhingsara Village Fatehabad) का सरपंच चुन लिया गया, तो वो गांव के विकास में 51 लाख रुपए देंगे. दूसरे वीडियो में अजय पाल सिंह ने कहा कि यदि उन्हें निर्विरोध सरपंच चुन लिया जाता है, तो वो गांव को विकास के लिए 21 लाख रुपए देंगे. इसके बाद तीसरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें जय सिंह तरड़ नाम के शख्स ने निर्विरोध सरपंच चुने जाने पर गांव के विकास के लिए 2 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में दो चरण में होंगे पंचायत चुनाव, ये है पहले चरण में 10 जिलों की वोटिंग का शेड्यूल

बता दें कि हरियाणा में पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा (panchayat election announcement in haryana) हो चुकी है. इस बार दो चरणों में हरियाणा में पंचायत चुनाव होंगे. पहले चरण में मतदान के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. पहले चरण में महेंद्रगढ़, फतेहाबाद, पंचकूला, यमुनानगर, नूंह, पानीपत, झज्जर, जींद, कैथल और भिवानी में चुनाव होंगे. 14 अक्टूबर से यहां नामांकन शुरू हो जाएंगे जो 19 अक्टूबर तक चलेंगे. इसके बाद 20 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की पड़ताल होगी. 21 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. हरियाणा में सरपंच और पंच चुनाव के लिए 2 नवंबर को चुनाव होंगे. नतीजे भी दो नवंबर की शाम को घोषित हो जाएंगे. हरियाणा में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए अभी तारीखों की घोषणा नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details