हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक बाइक पर दो लोग नजर आए तो होगी कार्रवाई: फतेहाबाद ट्रैफिक पुलिस - fatehabad lockdown corona virus

फतेहाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एक बड़ा निर्णय लिया है. फतेहाबाद में अगर एक बाइक पर दो लोग बैठे नजर आएंगे तो उनका चालान किया जाएगा.

action will be taken if two people sit on a bike says fatehabad traffic police
एक बाइक पर दो लोग नजर आए तो होगी कार्रवाई: फतेहाबाद ट्रैफिक पुलिस

By

Published : Mar 23, 2020, 7:57 PM IST

फतेहाबाद:कोरोना को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा फैसला किया है. ट्रैफिक पुलिस ने ऐलान किया है कि अगर एक बाइक पर दो लोग नजर आएगें तो उनका चालान किया जाएगा. इस संबंध में फतेहाबाद मुख्य चौकी पर मुनादी कर ट्रैफिक पुलिस लोगों को इसके बारे में जानकारी दे रही है.

वहीं ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि एक बाइक पर दो लोगों के बैठने से कोरोना फैलने का खतरा रहता है. जिसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ये निर्णय लिया है.

एक बाइक पर दो लोग नजर आए तो होगी कार्रवाई: फतेहाबाद ट्रैफिक पुलिस

इस संबंध में सब इंस्पेक्टर हेतराम ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने कोरोना वायरस को लेकर अहम फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि अगर एक बाइक पर दो लोग बैठे नजर आएंगे तो उनका चालान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके संबंध में लोगों को जागरुक किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है. ताकि बाइक पर दो लोगों के बैठने से वो एक दूसरे के संपर्क में ना आएं और कोरोना ना फैले.

ट्रैफिक इंस्पेक्टर हेतराम ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामान लेने जाते समय भी एक बाइक पर एक ही व्यक्ति होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी हम लोगों को इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं. अगर फिर भी लोग नहीं माने तो उनका चालान काटा जाएगा.

बता दें कि देश में अबतक करीब 433 लोग कोरोना वायरस के शिकार हो चुके हैं. वहीं 9 लोगों की जान भी कोरोना वायरस के चलते जा चुकी है. हरियाणा में 14 कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं. कोरोना के खतरे को देखते हुए हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी जिले लॉकडाउन कर दिए हैं. इसके साथ ही चंडीगढ़ भी 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा.

ये भी पढे़ं-गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर सील: सिर्फ आवश्यक सेवा में शामिल लोगों को मिल रही एंट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details