फतेहाबाद: टोहाना के फतेहपुरी गांव में बिजली चोरी रोकने गई टीम के साथ मारपीट मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बारे में विस्तार से जानकारी डीएसपी टोहाना बीरम ने दी है. उन्होंने बताया कि आरोपी से पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है.
जिला फतेहाबाद टोहाना के गांव फतेहपुरी में बीते महीने बिजली विभाग के कर्मियों ने गांव के लोगों पर मारपीट के आरोप लगाए थे. जब वह गांव में बिजली चोरी रोकने गए तो इसी दौरान उनके साथ एक व्यक्ति ने कुछ अन्य लोगों के साथ मारपीट की. इस मामले को लेकर पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफ आई आर दर्ज की थी.
फतेहपुरी गांव में बिजली कर्मचारियों से मारपीट मामले में आरोपी गिरफ्तार ये भी पढ़ें- बीजेपी महिला मोर्चा ने फूंका भूपेंद्र हुड्डा का पुतला, कहा- महिलाओं का अपमान नहीं सहेंगे
गिरफ्तारी ना होने के चलते बिजली कर्मी लगातार रोष व्यक्त कर रहे थे. पुलिस ने इस मामले में अब सफलता हासिल करते हुए गांव फतेहपुरी निवासी आरोपी राजेंद्र को गांव के ही बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है. इस बारे में आज जानकारी देते हुए डीएसपी टोहाना बीरम सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को देर शाम गिरफ्तार किया पुलिस अब आरोपी से जांच पड़ताल कर रही है. आरोपी से मारपीट में प्रयोग किया गया डंडा, बिजली चोरी के लिए लगाई गई तार के बारे में पूछताछ जारी है.