फतेहाबाद: शहर में हिसार रोड पर मिनी बाइपास पर लगे पुलिस नाके पर तेज रफ्तार कार ने बैरिकेट्स तोड़ दिए. रात को नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने नाकेबंदी की हुई थी.
फतेहाबाद: नशे में चूर ड्राइवर ने तोड़ी बैरिकेट्स, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी - ताजा खबर
फतेहाबाद में शराब पीकर गाड़ी चला रहे एक युवक ने नशे में पुलिस की बैरिकेट्स तोड़ दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया.
शराबी कार चालक ने तोड़ी पुलिस की बैरिकेट्स
पुलिस ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया था, लेकिन गाड़ी चालक के नशे में होने के चलते उसने गाड़ी को बैरिकेट्स में टक्कर मार दी. जिसके चलते मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए.
उसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने गाड़ी चालक को हिरासत में लिया. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी युवक का नाम अनूप है, जो फतेहाबाद के गांव धांगड़ का रहने वाला है. फिलहाल आरोपी को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है.
Last Updated : Jul 21, 2019, 9:56 AM IST