फतेहाबाद: जिले के रतिया में दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. सड़क पर घूम रहे सांडों ने स्कूल जा रहे बच्चे को टक्कर मार दी. जिससे बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया. किसी तरह आसपास के लोगों ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया.
कैटल फ्री दावों की ये तस्वीरें जरूर देखें मंत्री जी...मासूम हो रहे हैं शिकार
सोमवार को सड़क पर घूम रहे एक सांड ने टोहाना रोड चुंगी के पास स्कूल जा रहे बच्चे को टक्कर मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया.
सांड ने बच्चे को मारी टक्कर
ये भी पढ़ें: बस कंडक्टर ने महिला को जूते से पीटा, कहा- मेरा बदला पूरा हुआ
सांडों की लड़ाई में बच्चा बना शिकार
सांडों की आपस की लड़ाई में कैसे स्कूल जाता बच्चा शिकार बन गया. ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. रतिया के टोहाना रोड चुंगी के पास दो सांड आपस में लड़ रहे थे. एक सांड जैसे ही दूसरे सांड को टक्कर मारने के लिए आगे बढ़ा बच्चा सामने आ गया और सांड ने बच्चे को सड़क पर घसीट दिया.