हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राजस्थान से 377 प्रवासी मजदूर फतेहाबाद लाए गए, सभी की हुई स्क्रीनिंग

शुक्रवार को राजस्थान से 377 मजदूर फतेहाबाद लाए गए. इनमें से 2 कोरोना संदिग्ध मिले हैं, जिनके सैंपल लिए गए हैं. बाकी सभी मजदूरों को होम क्वारंटाइन किया गया है.

377 migrant laborers brought to Fatehabad from Rajasthan
377 migrant laborers brought to Fatehabad from Rajasthan

By

Published : May 1, 2020, 5:21 PM IST

फतेहाबाद: राजस्थान के कई जिलों से आज मजदूर फतेहाबाद रोडवेज बसों में सवार होकर पहुंचे. ये सभी मजदूर फतेहाबाद जिले के रहने वाले हैं. ये लोग राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में मजदूरी का काम कर रहे थे.

आज इन लोगों को रोडवेज बसो में भरकर फतेहाबाद लाया गया. इनकी स्क्रीनिंग के लिए इन्हें फतेहाबाद के राधा स्वामी सत्संग भवन में रखा गया. जहां पर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने राजस्थान से आए इन 377 मजदूरों की स्क्रीनिंग की.

राजस्थान से 377 प्रवासी मजदूर फतेहाबाद लाए गए, सभी की हुई स्क्रीनिंग

इसके साथ रोडवेज बसों के 18 कंडक्टरों और ड्राइवरों की स्क्रीनिंग भी की गई. इस संबंध में जानकारी देते हुए फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डॉ. हनुमान सिंह ने बताया कि राजस्थान के अलग-अलग जिलों से इन मजदूरों को आज फतेहाबाद लाया गया है.

उन्होंने बताया कि राजस्थान से फतेहाबाद पहुंचे इन 377 मजदूरों के साथ रोडवेज बस के 18 कंडक्टर और ड्राइवरों की स्क्रीनिंग की गई है. राजस्थान से आए मजदूरों में से 2 लोग संदिग्ध मिले हैं, जिनके कोरोना को लेकर सैंपल लिए जा रहे हैं. बाकी सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details