फतेहाबाद: टोहाना क्षेत्र में पिछले समय में नाबालिग लड़कियों से अपराध को लेकर तीन मामले दर्ज हुए, जिसमें दो मामले पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुए. वहीं एक मामले में गुमशुदा के तौर पर शिकायत दर्ज की गई है.
फतेहाबाद में 2 पॉक्सो एक्ट और एक गुमशुदा का मामला दर्ज, 2 आरोपी गिरफ्तार - tohana
हरियाणा में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कुछ ही दिनों में फतेहाबाद में 3 मामले दर्ज हुए हैं. इनमें 2 नाबालिग लड़कियों से अपराध और एक गुमशुदा का मामला दर्ज किया गया.
अपराध (फाइल फोटो)
इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि अलग-अलग तीन मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमे दो अलग-अलग मामलों में दो मुजरिमों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एक मामला गुमशुदा का है. इस मामले में परिजन अगवा करने का आरोप लगा रहे हैं. इस मामले में पुलिस साइबर टीम की मदद ले रही है. पुलिस अलग-अलग जगह जांच कर रही है. जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा.