हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में 23 साल की युवती मिली कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली से है ट्रैवल हिस्ट्री - फतेहाबाद न्यू कोरोना केस

फतेहाबाद में एक 23 साल की युवती में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. युवती दिल्ली में चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी कर रही थी. युवती को इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल में बने कोविड-19 में भेज दिया गया है.

new corona virus come in fatehabad
new corona virus come in fatehabad

By

Published : May 7, 2020, 12:50 AM IST

फतेहाबाद:जिले के भट्टूकलां इलाके से एक 23 साल की युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरे इलाके को बफर जोन घोषित कर दिया गया है और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

कोरोना पॉजिटिव युवती को एंबुलेंस की मदद से हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है, जहां पर उसका इलाज होगा. बताया जा रहा है कि युवती दिल्ली में चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी कर रही थी.

एसडीएम संजय बिश्नोई ने बताया कि वंदना नाम की भट्टूकलां इलाके की रहने वाली है. इस युवती ने दिल्ली से आने के बाद प्रशासन को सूचित किया और इसके सैंपल लिए गए थे.

ये भी जानें-गुरुग्राम में लगी शराब प्रेमियों की लंबी लाइन, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खरीदी शराब

कुल 4 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिनमें से एक युवती के सैंपल पॉजिटिव आए हैं. युवती को इलाज के लिए हिसार से अग्रोहा मेडिकल में बने कोविड-19 में भेज दिया गया है. मॉडल टाउन के पूरे इलाके को बफर जोन घोषित कर दिया है और लोगों से अपील की जा रही है कि घर से बाहर ना निकले. फतेहाबाद में इससे पहले महाराष्ट्र के नांदेड़ साहिब से लौटे 4 श्रद्धालुओं में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी. जिले में ये पांचवां मामला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details