फतेहाबाद:हरियाणा में फंसे दूसरे राज्यों के प्रवासी मजदूरों को निकालने का काम लगातार जारी है. प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेनें और बसें चलाई जा रही हैं. आज फतेहाबाद से भी उत्तर प्रदेश के लिए 228 प्रवासी मजदूरों को रवाना किया गया.
ये सभी प्रवासी मजदूर फतेहाबाद के अलग-अलग हिस्सों में रहे थे. सभी प्रवासी मजदूरों को पहले फतेहाबाद के राधा स्वामी सत्संग भवन लाया गया. जहां सभी का मेडिकल चेकअप किया गया. जिसके बाद सभी को हरियाणा रोडवेज की बसों से रोहतक भेजा गया. जहां से इन सभी प्रवासी मजदूरों को ट्रेन में बैठाकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया गया.
फतेहाबाद से यूपी रवाना हुए 228 प्रवासी मजदूर ये भी पढ़िए:हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने की नई गाइडलाइन जारी, दो दिन बुखार नहीं होने पर भी अस्पताल नहीं करेगा डिस्चार्ज
सफर के लिए सभी को मास्क, सैनिटाइजर और फूड पैकेट भी दिए गए थे. इस बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी सीएमओ डॉ. हनुमान सिंह ने बताया कि ये सभी 228 मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, जो लॉकडाउन के बाद से यहीं फंस गए थे. उन्होंने बताया कि सभी ने पहले रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसके आधार पर ही सभी को वापस भेजा गया है. डिप्टी सीएमओ ने बताया कि अभी भी फतेहाबाद में कई प्रवासी मजदूर हैं, जिन्हें भेजने की तैयारी भी की जा रही है.