फतेहाबाद:22 साल की युवती के साथ रेप का मामला आया सामने है. युवक पीड़िता को लगातार शादी का झांसा देता रहा और उसके साथ लंबे समय तक रेप करता रहा. इसके बाद अब पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
आरोपी भारत सिंह मूल रूप से भिवानी इलाके के तिगडाना गांव का निवासी है. आरोपी युवक लंबे वक्त तक पीड़िता के साथ भूना इलाके में किराए के मकान में रहा और शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप करता रहा. पीड़िता ने जब बार-बार शादी करने की बात कही तो युवक पीड़िता को अकेला छोड़ कर भाग गया. जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को मामले की शिकायत थी और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.