फतेहाबादः रतिया इलाके के पालिका बाजार में बिजली का खंभा हटाने को लेकर दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए. जिसके बाद गाली गलौच से लेकर बात हाथापाई तक जा पहुंची. आस-पड़ोस के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया.
बिजली के खंभे को लेकर आपस में भिड़े पड़ोसी, गाली-गलौच के बाद जमकर हुई हाथापाई
फतेहाबाद के रतिया इलाके में बिजली का खंभा हटाने को लेकर दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए.
बताया जा रहा है कि बिजली का एक खंभा पिछले 6 महीने से राजू नामक व्यक्ति के घर के बाहर लगा हुआ था. राजू ने आज बिजली कर्मचारियों से सांठगांठ करके रविवार के दिन खंभे को हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट करने का प्रयास किया, लेकिन जिस पड़ोसी के घर के बाहर ये खंभा शिफ्ट किया जाना था उसने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद मामला बढ़ता देख बिजली कर्मचारी मौके से रफूचक्कर हो गए.
वहीं दोनों पड़ोसी आपस में भिड़ गए और गाली-गलौच से बात हाथापाई तक जा पहुंची. आस-पड़ोस के लोगों ने मामले को शांत करवाया. वहीं इस संबंध में जब बिजली निगम के जेई से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पहले से लगे किसी भी खंभे को नहीं हटाया जा सकता, जो भी बिजली कर्मचारी वहां गए हैं वो अवैध तरीके से गए है.