फतेहाबाद:एसडीएम टोहाना ने बताया कि टोहाना खंड में आगजनी की कृषि विभाग को 285 लोकेशन मिली, जिनमें 110 के खिलाफ कृषि विभाग ने एफआईआरदर्ज करवाई है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि किसानों को पराली नहीं जलाने के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है.
इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीम टोहाना नवीन कुमार ने बताया कि टोहाना क्षेत्र में लगभग 1 महीने से पूरा सरकारी महकमा किसानों को कृषि अवशेष पराली प्रबंधन को समझाने में जुटा है. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से सर्वप्रथम पूरे क्षेत्र को 3 जोनों में बांटा गया. जिसमें ग्रीन, रेड और ऑरेंज जोन बनाए गए. इसके बाद इन क्षेत्रों में रेड जोन पर विशेष रूप से प्रशासन ने अपना ध्यान केंद्रित किया, ताकि किसानों को समझाते हुए पराली आगजनी की घटनाओं पर रोक लग सके.
ये भी पढ़िए:जींद की आबोहवा में घुल रहा जहर, क्या पराली प्रबंधन में विफल रही सरकार? देखिए ये रिपोर्ट