फतेहाबाद:टोहाना क्षेत्र में तीन दिन तक पल्स पोलियो अभियान चलाया गया. ये अभियान लगभग 250 स्वास्थकर्मियों और उनकी सहयोगी टीम के द्वारा चलाया गया. इस अभियान के दौरान विभाग की 50 टीमों ने काम किया.
सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरविंद्र सागु ने बताया कि विभाग ने अपना 98.9 प्रतिशत प्राप्त कर लिया है. अभी एक हफ्ते तक बच्चों को दवा पिलाने का कार्य जारी रहेगा. बता दें कि ये अभियान वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के निर्देेश पर तीन साल बाद भारत में चलाया गया था.
पोलिया विश्व में एक भयंकर बीमारी के रूप में जानी जाती रही है, जिसके लिए विश्व स्तर पर एक अभियान चला कर इसे समाप्त करने की कोशिश की जा रही है. इस कड़ी में भारत में भी 19 जनवरी को विशेष अभियान चलाया गया. इसमें जिला फतेहाबाद के टोहाना में लगभग 250 स्वास्थ्य कर्मी और उनके सहयोगियों ने काम किया. जिसके तहत पहले दिन बूथ स्तर की गतिविधी की गई. वहीं दूसरे दिन घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाई गई, जबकि तीसरे दिन और आखिरी दिन बाकी बचे हुए घरों में जाकर बच्चों को पोलियों ड्राप पिलाई गई.