हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: डीजे बजाने से मना किया तो आरोपी ने पड़ोसी युवक को मारी गोली

फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक आरोपी पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल आरोपी को रिमांड पर लिया गया है.

young man died in shoot faridabad
young man died in shoot faridabad

By

Published : Aug 10, 2020, 1:33 PM IST

फरीदाबाद: जिले में युवक ने पड़ोस के ही युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. दरअसल आरोपी युवक तेज आवाज में डीजे बजा रहा था. जिसका पड़ोस में रहने वाले युवक ने विरोध किया. डीजे बजाने वाले युवक को पड़ोसी युवक का विरोध करना नागवार गुजरा और पड़ोसी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

डीजे बजाने से मना किया तो आरोपी ने पड़ोसी युवक को मारी गोली

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसीपी धारणा यादव ने बाताया कि आरोपी नशे का आदि है. जिसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं. एसपी धारणा यादव के मुताबिक़ जब पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: खेतों में जानवर घुसे तो दबंगों ने कर दी दलित युवक की हत्या

गनीमत रही कि पुलिस को गोली नहीं लगी, लेकिन आरोपी भागते वक्त रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ा. जिससे उसकी टांग पर गंभीर चोट लगी है. आरोपी से देसी कट्टा बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details