फरीदाबाद: इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में है. भारत को जोड़ो यात्रा फरीदाबाद में अलग-अलग जगह पर जा रही हैं. ऐसे में राहुल गांधी के साथ ही स्वराज इंडिया के प्रमुख डॉक्टर योगेंद्र यादव भी कई राज्यों से होते हुए भारत जोड़ो यात्रा के तहत फायदा पहुंचे हैं. फरीदाबाद पहुंचने पर ईटीवी संवाददाता मुकेश ने योगेंद्र यादव से खास बातचीत की. इस दौरान योगेंद्र यादव ने कहा कि हर राज्यों में प्यार मिल रहा है. (yogendra yadav in bharat jodo yatra)
योगेंद्र यादव ने कहा कि, भारत जोड़ो यात्रा भाईचारा का एक मिसाल है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद मेहनत कर रहे हैं. हम राहुल गांधी के साथ हैं और यही वजह है कि राहुल गांधी के साथ हम फरीदाबद पहुंचे हैं. योगेंद्र यादव ने कहा कि देश की जनता झूठ और नफरत से तंग आ चुकी है. ऐसे में लोगों को विकल्प चाहिए और लोगों को अब विकल्प दिखने लगा है. उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह का माहौल है, उसे देखते हुए एक बड़े स्तर पर आंदोलन की जरूरत थी. और राहुल गांधी ने सही समय पर इस आंदोलन की शुरुआत की है.
योगेंद्र यादव ने कहा कि, वैसे तो मैं हरियाणा से ही हूं लेकिन फरीदाबाद में जनता का प्यार बहुत मिल रहा है. इस यात्रा में जिस तरह से लोग शामिल हो रहे हैं और अपना प्यार दे रहे हैं वह अपने-आप में बहुत बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि जिन-जिन राज्यों में भारत यात्री पहुंच रहे हैं वहां के लोग राहुल गांधी पर अपना स्नेह लुटा रहे हैं. (Yogendra Yadav on BJP)
6 जनवरी से शुरू होगी दूसरे चरण की शुरुआत: बता दें कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार (23 दिसंबर) को कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के 108वें दिन हम दिल्ली पहुंच रहे हैं. इस वजह से पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हलचल और बेचैनी बढ़ी हुई है. वहीं, दरअसल भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को राजस्थान से हरियाणा पहुंची थी. शनिवार, 24 दिसंबर को यह दिल्ली में प्रवेश करेगी. हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा का पहला चरण 23 दिसंबर को संपन्न होगा. दूसरे चरण में यात्रा 6 जनवरी को उत्तर प्रदेश से हरियाणा में फिर प्रवेश करेगी. दूसरे चरण की यात्रा पानीपत जिले के सनौली खुर्द से शुरू होगी. (bharat jodo yatra in haryana)
ये भी पढ़ें:हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा: फरीदाबाद में राहुल गांधी ने युवाओं से की मुलाकात, स्थानीय लोगों के साथ ली चाय की चुस्की