फरीदाबाद में मजदूर की हत्या मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारों पर आरोप है कि उन्होंने कैटरिंग मजदूर की पीट पीटकर हत्या कर दी थी. चारों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने चारों को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. बता दें कि 26 फरवरी की देर रात हरमीटेज सूरजकुंड में शादी का प्रोग्राम था. इस कार्यक्रम में कैटरिंग का काम करने वाले एक शख्स का मोबाइल और 6 हजार रुपये चोरी हो गए थे.
इसी बात को लेकर बाकी मजदूरों में झगड़ा हो गया. जिसके बाद आरोपियों ने मजदूर को पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी. जब ठेकेदार के पास एक मजदूर कम पहुंचा सुशील कुमार ठेकेदार की शिकायत पर थाना सूरजकुंड में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया गया और मामले की जांच में क्राइम ब्रांच और सूरजकुंड थाना लग गई. इस दौरान क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी राकेश कुमार व थाना प्रबंधक सुरजकुंड की टीम ने मामले में संलिप्त 4 आरोपयों को गिरफ्तार किया.