हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में मजदूर की हत्या का मामला: पुलिस ने चार आरोपियों को रिमांड पर लिया - फरीदाबाद में कैटरिंग मजदूर

कैटरिंग मजदूर की पीट पीटकर हत्या करने के मामले में फरीदाबाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानें क्या है पूरा मामला.

worker murdered in faridabad
worker murdered in faridabad

By

Published : Mar 7, 2023, 7:13 PM IST

फरीदाबाद में मजदूर की हत्या मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारों पर आरोप है कि उन्होंने कैटरिंग मजदूर की पीट पीटकर हत्या कर दी थी. चारों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने चारों को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. बता दें कि 26 फरवरी की देर रात हरमीटेज सूरजकुंड में शादी का प्रोग्राम था. इस कार्यक्रम में कैटरिंग का काम करने वाले एक शख्स का मोबाइल और 6 हजार रुपये चोरी हो गए थे.

इसी बात को लेकर बाकी मजदूरों में झगड़ा हो गया. जिसके बाद आरोपियों ने मजदूर को पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी. जब ठेकेदार के पास एक मजदूर कम पहुंचा सुशील कुमार ठेकेदार की शिकायत पर थाना सूरजकुंड में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया गया और मामले की जांच में क्राइम ब्रांच और सूरजकुंड थाना लग गई. इस दौरान क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी राकेश कुमार व थाना प्रबंधक सुरजकुंड की टीम ने मामले में संलिप्त 4 आरोपयों को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- सिरसा में NIA की छापेमारी, दो घरों के बाहर चिपकाया नोटिस, गैंगस्टर से कनेक्शन की आशंका

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का नाम बिजेंद्र, विनोद, दीपक और सौरव का नाम शामिल है. आरोपी बिजेन्द्र उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गांव जैनपुर का रहने वाला है, आरोपी विनोद उत्तर प्रदेश के आजमगढ के गांव अली नगर का रहने वाला है. वहीं आरोपी दीपक हरियाणा के झज्जर जिले के गांव छुछकवास का रहने वाला है और आरोपी सौरव उत्तर प्रदेश के उधमसिंह नगर का रहने वाला है. गौरतलब है कि आरोपी हत्या करने के बाद पुलिस को चकमा दे रहे थे. फिलहाल चारों को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details