फरीदाबाद: राजीव कॉलोनी बल्लभगढ़ में महिला की आत्महत्या की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि 25 साल की महिला ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया. खबर है कि नीतू देवी ने घरेलू कलह के चलते आत्महत्या की है. बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल के डॉक्टर गविंद्र ने बताया कि महिला जनतारा उत्तराखंड स्थित अपनी ससुराल से कुछ दिन पहले ही अपने मायके आई थी.
महिला राजीव कॉलोनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद की रहने वाली थी. महिला के दो बच्चे हैं, जिनमें एक करीब 3 साल का बेटा है और करीब 5 साल की बेटी भी है. हालांकि हत्या के कारणों का पूरी तरह खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि घरेलू कलह की वजह से महिला ने आत्महत्या कर ली. हालांकि अभी तक महिला के परिजनों की तरफ से ससुराल पक्ष पर कोई आरोप नहीं लगाए गए हैं.