फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही हैं. फरीदाबाद में शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित महिला की शिकायत पर थाना छायंसा पुलिस टीम ने महज 24 घंटे में आरोपी को धर दबोचा था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा बुधवार, 5 जुलाई को किया.
ये भी पढ़ें:Ballabhgarh Crime News: युवक के साथ भागने वाली नाबालिग लड़की उत्तराखंड में मिली, आरोपी पर पोक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म का केस दर्ज
जानकारी के अनुसार, डीसीपी बल्लभगढ़ राजेश दुग्गल के दिशा निर्देश के पर थाना छायंसा प्रभारी सुरेंद्र की टीम ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मेजर ( उम्र- 24 वर्ष) है. आरोपी छायंसा थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. आरोपी मेजर पीड़ित महिला से पिछले 5-6 साल से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहा था.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि, आरोपी ने लड़की को शादी करने का वादा किया था. इसी का बहाना बना कर आरोपी पीड़ित महिला से दुष्कर्म करता था. उन्होंने बताया कि, पीड़ित महिला की उम्र करीब 26 वर्ष है. महिला की दो बार शादी हो चुकी है. पहली शादी 2015 में हुई थी, जिसके बाद आरोपी ने शादी को तुड़वा दिया था. वहीं, 2021 में पीड़िता की दूसरी बार शादी हुई थी. दूसरी शादी को भी आरोपी मेजर ने तुड़वा दिया था. पीड़िता परेशान होकर रिश्तेदारी में राजस्थान के बीकानेर में रह रही थी. लेकिन, आरोपी फोन करके उसे परेशान करता था.
ये भी पढ़ें:Faridabad Crime News: छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने मां-बाप समेत 2 बहनों को मारा चाकू, सभी अस्पताल में भर्ती
आरोपी ने पीड़िता को फोन करके बहला फुसलाकर कर 20 अप्रैल को राजस्थान से बुलाया था. फिर, आरोपी ने बल्लभगढ़ में दुष्कर्म की वारदात को फिर से अंजाम दिया. लेकिन, जब पीड़िता ने आरोपी से शादी करने की बात कही तो वह मौके से फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता 22 अप्रैल को थाना छायंसा में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता की शिकायत पर छायंसा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. इस मामले में पुलिस की टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.