फरीदाबाद:जिले में नेशनल हाइवे-19 पर शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्राले ने एक महिला को जोरदार टक्कर (road accident in faridabad) मार दी. जिसके चलते महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला के साथ खड़ा उसका भतीजा इस हादसे में बाल-बाल बच गया. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने आरोपी ट्रक चालक और उसका बचाव करने वाले कंपनी मैनेजर व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद में नेशनल हाइवे-19 पर स्थित सोफ्ता मोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्राले ने एक महिला को उस समय टक्कर मार दी जब वह अपने भतीजे के साथ दवाई लेकर लौट रही थी. सड़क पार करने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी कि तभी पीछे से आये तेज रफ्तार ट्राले ने महिला को टक्कर मार दी. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में उसके साथ खड़े उसके भतीजे को कोई चोट नहीं आई और उसकी जान बच गई.
ये भी पढ़ें-बहन से बदतमीजी करने पर रेवाड़ी में दोस्त की हत्या, दरांती से काटा गला