हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पति को सरकारी नौकरी देने के नाम पर निकाली महिला की किडनी, फर्जी तरीके से बनाया मरीज की पत्नी

फरीदाबाद की महिला की किडनी निकालने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसके पति को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा (woman cheated in faridabad) देकर दिल्ली के निजी अस्पताल में उसकी किडनी निकाल ली.

Faridabad woman kidney removed Fraud in Faridabad Woman kidney removed by fraud in Delhi
फरीदाबाद क्राइम न्यूज: महिला की दिल्ली में निकाली किडनी, पति को सरकारी नौकरी दिलाने का दिया झांसा, डॉक्टर सहित 6 पर केस दर्ज

By

Published : Dec 15, 2022, 6:33 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 7:53 PM IST

पति को सरकारी नौकरी देने का लालच देकर महिला की किडनी निकाली, फरीदाबाद पुलिस कर रही है जांच.

फरीदाबाद: जिले में महिला की किडनी निकालने (woman kidney removed in faridabad) का मामला सामने आया है. महिला ने इसकी शिकायत फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा को दी है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि ये मामला साल 2020 का है. महिला की दी गई शिकायत के मुताबिक वो एक दिन अपने पति के फोन में सोशल मीडिया का इतेमाल कर रही थी. वहां उसे किडनी निलवाने का विज्ञापन दिखा.

महिला के मुताबिक गलती से उसने उस विज्ञापन पर क्लिक कर दिया. जिसके बाद उसे किडनी का विज्ञापन देने वालों की तरफ से फोन आने लगे. महिला के मुताबिक किडनी गैंग ने उसके सामने कई तरह के ऑफर रखे, लेकिन महिला ने मना कर दिया. महिला के मुताबिक काफी प्रयासों के बाद किडनी गैंग ने उसे उसके पति को सरकारी नौकरी देने का लालच दिया. जिसके बाद किडनी गैंग ने दिल्ली में महिला से मुलाकात की. जिस आदमी को किडनी लगनी थी.

उसने महिला को अपनी पत्नी बनाया. जिसके लिए आरोपी ने महिला के फर्जी कागज और एफिडेविट तैयार किए. इसके बाद दिल्ली के निजी अस्पताल में महिला की किडनी निकाल ली गई. महिला ने करीब दो साल बाद इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है. महिला की शिकायत पर फरीदाबाद पुलिस ने चिकित्सक सहित 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पढ़ें:फरीदाबाद नर्स सुसाइड केस में बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, शादी के दबाव से परेशान होकर नर्स ने दी थी जान

महिला की शिकायत पर फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने एसीपी को 2 दिन में इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के अनुसार इस रैकेट में 6 आरोपी शामिल हैं, जिसमें क्यूआरजी अस्पताल के कर्मचारी भी हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 15, 2022, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details