फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के सेक्टर-2 में एक युवक के बचाव में आई महिला को बदमाशों ने पैर में गोली मार दी. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल महिला को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
बल्लभढ़ के सेक्टर-2 में चंदावली का रहने वाला सुरेंद्र नाम का एक व्यक्ति खाने का ढाबा चलाकर अपने परिवार का गुजारा करता है. आज उसी के परिवार चंदावली के रहने वाले एक व्यक्ति ने कुछ अज्ञात बदमाशों के साथ मिलकर सुरेंद्र पर हमला कर दिया.
हमालावरों को देखकर सुरेंद्र घबरा गया और अपनी जान बचाने के लिए वो सेक्टर-2 में बने मकानों की ओर भाग गया. जैसे ही पीड़ित सुरेंद्र एक मकान में घुसा वैसे ही बदमाशों ने उस पर गोली दाग दी. लेकिन वो गोली सुरेंद्र को ना लगकर उस घर में मौजूद महिला को लग गई. जानकारी के अनुसार घायल महिला बल्लभगढ़ के सेक्टर-2 के मकान नंबर-16 में चौकीदार करती है. मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और मौके से दो खोल बरामद किए.
वहीं घायाल महिला की सास का कहना है कि बाइक पर सवार होकर करीब 4 युवक आए थे. चारों बाइक सवार युवकों में से दो के हाथ में डंड़े और एक युवक के हाथ में पिस्तौल थी. वहीं सुरेंद्र के पिता अवतार सिंह का कहना है कि यह हमला उनके बेटे सुरेंद्र पर हुआ था. अवतार सिंह ने ये भी बताया की उनकी गांव में ही किसी के साथ दुश्मनी थी. जिसको लेकर आज उन्होंने अवतार सिंह के बेटे पर हमला कर दिया. लेकिन ये गोली उनके बेटे को ना लगकर किसी महिला को जा लगी.