हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नीट परिणाम: 73.41% के साथ दूसरे नंबर पर हरियाणा, टॉप-50 में हरियाणा के 3 स्टूडेंट्स - faridabaad

दिल्ली के सबसे ज्यादा 74.90% छात्रों ने नीट क्वालीफाई किया हैं. जबकि 73.41% के साथ हरियाणा दूसरे पर रहा. वही 73.24% के साथ चंडीगढ़ तीसरे स्थान पर रहा.

नीट परिणाम: 73.41% के साथ दूसरे नंबर पर हरियाणा, टॉप-50 में हरियाणा के 3 स्टूडेंट्स

By

Published : Jun 6, 2019, 9:24 AM IST

Updated : Jun 6, 2019, 10:47 AM IST

फरीदाबाद: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से बुधवार को नीट का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इसमें 720 में से 701 अंक हासिल कर जयपुर के नलिन खंडेलवाल टॉपर रहे हैं. वहीं टॉप-50 में हरियाणा के तीन स्टूडेंट्स ने जगह बनाने में सफलता हासिल की है. फरीदाबाद के स्वास्तिक भाटिया ने चौथी, पानीपत के मोहित गोयल ने 13वीं और हिसार की आशु ने 41वीं रैंक हासिल की है.

स्वास्तिक ने नीट में किया चौथा स्थान हासिल

73.41% के साथ दूसरे नंबर पर हरियाणा, तीसरे नंबर पर चंडीगढ़
दिल्ली के सबसे ज्यादा 74.90% छात्रों ने नीट क्वालीफाई किया हैं. जबकि 73.41% के साथ हरियाणा दूसरे पर रहा. वही 73.24% के साथ चंडीगढ़ तीसरे स्थान पर रहा.

ये भी पढ़े:हरियाणा में गर्मी ने किया 'हलकान', जानिए कितना रहेगा आज आपके शहर का तापमान

'डॉक्टर माता-पिता को मरीजों का दर्द बांटते देखा'
हरियाणा में टॉप करने वाले स्वास्तिक के पिता राजू भाटिया फिजिशियन हैं. जबकि मां अनुराधा स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. स्वास्तिक ने कहा कि उन्होंने अपने मम्मी-पापा को मरीजों का दर्द बांटते देखा है, इसलिए बचपन से ही उन्हें डॉक्टर बनने की इच्छा छी. स्वास्तिक ने बताया कि वो रोज 15 घंटे पढ़ाई करते थे.

टॉप-10 में सिर्फ 1 लड़की का नाम शामिल
अगर बात करे नीट के कटऑफ की तो ये पिछले चार सालों में पहली बार बढ़ी है. जबकि टॉप 10 बच्चों में सिर्फ एक लड़की का नाम ही शामिल है. जबकि हिसार की आशु को 41वां रैंक हासिल हुई है.

Last Updated : Jun 6, 2019, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details