हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस-बसपा गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है: विपुल गोयल - हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019

कांग्रेस और बसपा के गठबंधन की चर्चाएं जोरों पर है. ऐसे में राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आनी भी लाजमी है. हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता विपुल गोयल ने कांग्रेस-बसपा गठबंधन पर जुबानी हमला बोला है, सुनिए क्या कहना है कैबिनेट मंत्री का...

कांग्रेस-बसपा गठबंधन का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है: विपुल गोयल

By

Published : Sep 9, 2019, 11:35 PM IST

फरीदाबादः विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा की राजनीति में बड़े फेरबदल की चर्चाएं लगातार जारी है. जानकारी के मुताबिक भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा ने सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद से हरियाणा में दोनों दलों के बीच गठबंधन की चर्चाएं चल रही है. जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री विपलु गोयल ने कहा कि ऐसे गठबंधनों से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

'मतलबी गठबंधन से नहीं होगा कुछ'
चुनावी मौसम में कांग्रेस और बसपा के गठबंधन की संभावनाओं पर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि इन मतलबी गठबंधन का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसे गठबंधन उत्तर प्रदेश में भी हुए थे, लेकिन लोगों ने बता दिया था कि ऐसे मतलबी गठबंधन का कोई मतलब नहीं और आज के दौर में सिर्फ और सिर्फ विकास की राजनीति होगी. विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी का कोई मुकाबला नहीं है. बीजेपी अपने 75 पार के नारे को पूरा करते हुए जीत दर्ज करेगी और अपनी सरकार बनाएगी.

'चुनाव के लिए हम तैयार'
हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में चुनाव आचार संहिता लगने की तारिख भी पास आती जा रही है. कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि आचार संहिता जब भी लगे उससे बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि चुनाव के लिए हम हमेशा से तैयार हैं. प्रदेश में विपक्ष से मुकाबले को लेकर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में उनके मुकाबले में कोई भी चुनाव मैदान में आकर चुनाव लड़ सकता है.

'कांग्रेस-बसपा गठबंधन का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है'

विकास कार्यों में आई तेजी
सोमवार को कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल फरीदाबाद में दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने फरीदाबाद में इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कार्यालय में 11 लाख 83 हजार के विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इस अवसर पर भारी संख्या में उद्योगपति मौजूद रहे. उन्होंने कहा की इंडस्ट्रियल एरिया के तीन सेक्टर में 11 लाख 83 हजार की लागत से किए जाने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है, जिन पर कल से ही काम शुरू हो जाएगा और अगले 3 महीने में ये विकास कार्य पूरे कर लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details