फरीदाबाद:हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई सोमवार को ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद से फरीदाबाद पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने सभी थाना, चौकी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैदी के साथ लगातार गश्त करने का निर्देश जारी किया है. जिसके बाद से सभी थाना चौकी प्रभारी समेत भारी पुलिस बल सड़कों पर मौजूद है. हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रहा है. संदेहजनक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है.
इसके अलावा फरीदाबाद साइब पुलिस लगातार सोशल साइट पर नजर बनाए हुए है. सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह से कोई भड़काऊ पोस्ट, वीडियो, ऑडियो, भाषण डालता है, तो उसकी लिस्ट बनाई जाएगी. साथ ही उन लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है, हालांकि जिले में इंटरनेट सेवा 2 अगस्त रात 11:30 बजे तक के लिए बंद कर दी गई है. फिलहाल देर रात उपायुक्त विक्रम सिंह ने फरीदाबाद जिले में धारा 144 लगा दी. जिसके तहत सभी कॉलेज, स्कूल, कोचिंग सेंटर सहित सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है.
सड़कों पर एक-एक वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसके अलावा धार्मिक स्थलों पर पुलिस का सख्त पहरा है. पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने ग्रामीण क्षेत्रों के सरपंचों से भी बातचीत की जहां सरपंचों ने भी आश्वासन दिया है कि गांव में किसी भी तरह से स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. वहीं, डॉग स्क्वाड के साथ पुलिस टीम भीड़भाड़ वाली जगह पर चेकिंग में लगी हुई हैं. 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एक साथ एक जगह पर पाए गए तो कानूनी कार्रवाई की जा रही है. किसी संगठन, जाति, धर्म, समुदाय के खिलाफ इकट्ठा होकर कोई भी मीटिंग नारेबाजी या धरना प्रदर्शन करता है, तो उसके खिलाफ भी पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जाएगी.