फरीदाबाद: नेशनल हाईवे19 पर गदपुरी टोल प्लाजा (gadpuri toll plaza in faridabad) के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. इस टोल प्लाजा को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने महापंचायत की. कई घंटों तक चली इस महापंचायत में फैसला किया गया कि आने वाली 20 अप्रैल को दोनों जिलों की एक महापंचायत होगी. जिसमें हजारों की संख्या में 36 बिरादरी के लोग शामिल होंगे.
पंचायत में हिस्सा लेने वाले दलों के नेता बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों से मिलकर इस टोल को हटाने की अपील करेंगे. पंचायत के बाद कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल ने बताया कि पंचायत की एक कमेटी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इस बारे में मीटिंग करेगी और मंत्री से इस अवैध टोल को हटाने की मांग की जाएगी. यदि इसके बाद भी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो वो इलाके के हित के लिए हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का काम करेंगे.