फरीदाबाद: गुरुवार को कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी के बाद पूरे प्रदेश में कांग्रेस का विरोध जारी है. इसी बीच विवाद अब विकास चौधरी के शव को लेकर हो गया है. दरअसल विकास के परिवार का पुलिस पर आरोप है कि पुलिस विकास का शव नहीं दे रही है.
शव नहीं मिलने पर विकास के भाई का छलका दर्द, बोले- हमें और कितना टॉर्चर करोगे? - fariadabad news
विकास चौधरी हत्या के मामले में पल-पल चीजें बदल रही हैं. कल तक पुलिस शव देने को तैयार थी, वहीं अब पुलिस पर शव को ना देने का आरोप लग रहा है. जिसको लेकर विरोध जारी है. अब विकास के भाई गौरव चौधरी का बयान सामने आया है.
विकास चौधरी के भाई ने पुलिस पर टॉर्चर का लगाया आरोप
इसी को लेकर मृतक विकास चौधरी के भाई का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि आखिर पुलिस हमें विकास का शव क्यों नहीं दे रही. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस हमें इतना टॉर्चर क्यों कर रही है और आखिर इतनी पुलिस यहां क्यों तैनात की गई है.