हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: डबुआ सब्जी मंडी मे विक्रेताओं ने अफसरों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

डबुआ सब्जी मंडी में सब्जी बेचने का काम करने वाले लोगों का कहना है कि अधिकारी उन्हें सुकून से सब्जी बेचने नहीं दे रहे हैं. अधिकारी अवैध रूप से गलत लोगों को मंडी में जगह दे रहे हैं.

डबुआ सब्जी मंडी में विक्रेताओं ने अधिकारियों पर लगाया आरोप

By

Published : Sep 1, 2019, 6:56 PM IST

फरीदाबाद: डबुआ सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं ने अधिकारियों पर सरकार को बदनाम करने के आरोप लगाए हैं. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सरकार गरीबों के हित के लिए कार्य कर रही है, लेकिन अधिकारी उसको पलीता लगा रहे हैं.

डबुआ सब्जी मंडी मे विक्रेताओं ने अधिकारियों पर लगाया आरोप

बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवीर डागर ने सभी सब्जी विक्रेताओं को आश्वासन दिया है कि अगर किसी अधिकारी ने गलत किया है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पिछले 2 दिन से सब्जी विक्रेता अपनी जायज मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. खुदरा में सब्जी बेचने वाले सब्जी विक्रेता पिछले 3 दिनों से अपना काम छोड़कर धरने पर बैठे हैं.

सब्जी विक्रेताओं की माने तो सरकार ने अच्छी पहल करते हुए डबुआ सब्जी मंडी में तीन सेड बनाए हैं. जिनमें उन सब्जी विक्रेताओं को फड़ दिया जाना है, जो लोग पहले से यहां सब्जी बेच रहे थे. लेकिन मंडी के सेक्रेटरी ने तीन-तीन लाख रुपये लेकर ऐसे लोगों को फड़ वितरित कर दिए. जो लोग मंडी में कभी भी सब्जी का काम नहीं करते थे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-रोहतक मार्ग पर बढ़ा टोल टैक्स, देखें नई रेट की नई लिस्ट

इनका आरोप है कि मंडी के सेक्रेटरी राहुल उनसे 3 लाख से लेकर 5 लाख की मांग कर रहे हैं और उसके बाद ही फड़ देने को कहते हैं. जबकि सरकार की तरफ से केवल 65 सौ रुपए की पर्ची काटी जानी है. इनका आरोप है कि यहां पर बैठे अधिकारी करोड़ों रुपये का घोटाला करके बैठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details