फरीदाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस की गाड़ी (UP police van overturned) फरीदाबाद में नेशनल हाईवे नम्बर 19 पर स्टीयरिंग फेल हो जाने से पलट (Road accident in Faridabad) गई. यूपी पुलिस गाड़ी में कैदियों को पेशी के लिए दिल्ली ले जा रही थी. इसी दौरान पुलिस वैन पलट गई, जिसमें दो कैदियों सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. प्राथमिक जांच के दौरान हादसे का कारण स्टीयरिंग फेल होना बताया जा रहा है. घायल पुलिसकर्मियों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस वैन में कैदियों को अलीगढ़ से पेशी पर दिल्ली के साकेत कोर्ट ले जा रही थी. इस दौरान नेशनल हाईवे नंबर 19 पर मेवला महाराजपुर के पास अचानक वैन पलट गई. वैन के पलटने से हड़कंप मच गया. दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. इस हादसे में 3 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. यूपी पुलिस के पुलिसकर्मी अशोक कुमार ने बताया कि वह अलीगढ़ से 2 कैदियों को पेशी के लिए दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट ले जा रहे थे.
पढ़ें:रेवाड़ी में ढाबे के पास मिला आदमी का शव: ठंड से मौत की आशंका, नहीं हुई शव की पहचान