हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में पलटी यूपी पुलिस की गाड़ी, कैदियों को दिल्ली ले जाते समय हुआ हादसा, 5 पुलिसकर्मी सहित 7 घायल - UP police van accident in Faridabad

फरीदाबाद में नेशनल हाईवे 19 पर कैदियों को ले जा रही यूपी पुलिस की गाड़ी (UP police van accident in Faridabad) अचानक पलट गई. इस दुर्घटना में 5 पुलिसकर्मियों सहित 7 लोग घायल हो गए. वैन में मौजूद 2 कैदियों को मामूली चोटें आई हैं.

UP police van overturned
फरीदाबाद में सड़क हादसा

By

Published : Jan 5, 2023, 4:34 PM IST

फरीदाबाद में कैदियों को ले जा रही यूपी पुलिस की गाड़ी पलट गई.

फरीदाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस की गाड़ी (UP police van overturned) फरीदाबाद में नेशनल हाईवे नम्बर 19 पर स्टीयरिंग फेल हो जाने से पलट (Road accident in Faridabad) गई. यूपी पुलिस गाड़ी में कैदियों को पेशी के लिए दिल्ली ले जा रही थी. इसी दौरान पुलिस वैन पलट गई, जिसमें दो कैदियों सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. प्राथमिक जांच के दौरान हादसे का कारण स्टीयरिंग फेल होना बताया जा रहा है. घायल पुलिसकर्मियों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस वैन में कैदियों को अलीगढ़ से पेशी पर दिल्ली के साकेत कोर्ट ले जा रही थी. इस दौरान नेशनल हाईवे नंबर 19 पर मेवला महाराजपुर के पास अचानक वैन पलट गई. वैन के पलटने से हड़कंप मच गया. दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. इस हादसे में 3 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. यूपी पुलिस के पुलिसकर्मी अशोक कुमार ने बताया कि वह अलीगढ़ से 2 कैदियों को पेशी के लिए दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट ले जा रहे थे.

पढ़ें:रेवाड़ी में ढाबे के पास मिला आदमी का शव: ठंड से मौत की आशंका, नहीं हुई शव की पहचान

बड़खल फ्लाईओवर पार करने के बाद उनकी गाड़ी का स्टीयरिंग फेल हो गया. जिसके कारण गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई. गाड़ी में कुल 8 लोग सवार थे, जिनमें से 7 लोग घायल हुए हैं, घायलों में 2 कैदी भी शामिल हैं. दोनों कैदियों को हल्की चोटें आई हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, कैदियों को नजदीकी पुलिस चौकी में रखा गया है.

पढ़ें:फरीदाबाद में क्राइम: 2021 के मुकाबले साल 2022 में 67 प्रतिशत मामले ज्यादा दर्ज, करीब 5 हजार आरोपी गिरफ्तार

बड़ा हादसा टला:उत्तर प्रदेश पुलिस वैन नेशनल हाईवे पर पलटी थी. इस हाईवे पर ट्रैफिक का अधिक दबाव रहता है. जिस दौरान दुर्घटना हुई, उस समय वाहनों की रफ्तार काफी कम थी, जिसके कारण वहां से गुजर रहे दूसरे वाहन आपस में नहीं टकराए, नहीं तो दुर्घटना बड़ा रूप ले सकती थी. पुलिस अभी हादसे की वजह स्टीयरिंग फेल होने को बता रही है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही पुलिस वैन की रफ्तार के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details