हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नेशनल हाईवे को जोड़ेगा गुरुग्राम कैनाल रोड, 10 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से होगा तैयार, जानें खासियत - inaugurated Gurugram Canal Road

बल्लभगढ़ में गुरुग्राम कैनाल रोड का उद्घाटन हो चुका है. केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर (Krishna Pal Gurjar Inaugurated Gurugram Canal Road) और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस सड़क का उद्घाटन किया. ये रोड 10 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. ये रोड NH 90 को दिल्ली वडोदरा मुंबई हाईवे से जोड़ेगा.

Krishna Pal Gurjar Inaugurated Gurugram Canal Road
नेशनल हाईवे को जोड़ेगा गुरुग्राम कैनाल रोड

By

Published : May 27, 2023, 6:39 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा के जिला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में गुरुग्राम कैनाल रोड को बनाने का कार्य शुरू किया गया. शनिवार शाम केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सड़क का उद्घाटन किया. 3 किलोमीटर लंबी सड़क अभी तक तारकोल की बनी हुई थी. लेकिन अब ये सड़क 11 करोड़ की लागत से आरएमसी की बनाई जाएगी.

सड़क बनने पर लोगों को होगा फायदा: इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में मनोहर सरकार ने चहुमुखी विकास कार्य किए हैं. बीते आठ सालों से बल्लभगढ़ में एक के बाद एक ऐतिहासिक कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस सड़क से सभी लोगों को फायदा मिलेगा. यहां से अब आवागमन भी सुगम होगा.

रोड को RNC बनाया जाएगा: पहले ये सड़क तारकोल की बनी थी. जो कि बरसात में जल्दी खराब हो जाती थी. इस सड़क के खराब होने से लोगों को काफी दिक्कतें आती हैं. जिसको देखते हुए इस रोड को आरएनसी बनाया जा रहा है. जिसका शुभारंभ आज किया गया है. गुर्जर ने बताया कि ये रोड 10 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से तैयार होगा.

बल्लभगढ़ में विकास की चमक: ये सड़क फोरलेन होगी. जिसमें 18-18 फुट की दो लाइनें होंगी. इसके बीच में डिवाइडर होगा. इसके बाद दोनों तरफ इंटरलॉकिंग टाइल होंगी. उन्होंने कहा कि इस सड़क को खूबसूरत बनाने के लिए इनके बीच में लाइटें भी लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम कैनाल रोड NH 90 को दिल्ली वडोदरा मुंबई हाईवे से जोड़ेगा. साथ ही फरीदाबाद के सेक्टरों को भी कनेक्ट करने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के लोगों को इसका फायदा होगा.

ये भी पढ़ें:बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 25 करोड़ की लागत से होगा सड़क निर्माण, परिवहन मंत्री ने PWD अधिकारियों को दिए निर्देश

हाईवे को जोड़ेगा गुरुग्राम कैनाल रोड: वहीं, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आज हरियाणा लगातार विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ वासियों के लिए ये बहुत बड़ी सौगात है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि ये रोड हाईवे को जोड़ने के काम करेगा. इसके साथ ही इस सड़क से हैवी ट्रैफिक को भी आसानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details