फरीदाबाद:हरियाणा के जिला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में गुरुग्राम कैनाल रोड को बनाने का कार्य शुरू किया गया. शनिवार शाम केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सड़क का उद्घाटन किया. 3 किलोमीटर लंबी सड़क अभी तक तारकोल की बनी हुई थी. लेकिन अब ये सड़क 11 करोड़ की लागत से आरएमसी की बनाई जाएगी.
सड़क बनने पर लोगों को होगा फायदा: इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में मनोहर सरकार ने चहुमुखी विकास कार्य किए हैं. बीते आठ सालों से बल्लभगढ़ में एक के बाद एक ऐतिहासिक कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस सड़क से सभी लोगों को फायदा मिलेगा. यहां से अब आवागमन भी सुगम होगा.
रोड को RNC बनाया जाएगा: पहले ये सड़क तारकोल की बनी थी. जो कि बरसात में जल्दी खराब हो जाती थी. इस सड़क के खराब होने से लोगों को काफी दिक्कतें आती हैं. जिसको देखते हुए इस रोड को आरएनसी बनाया जा रहा है. जिसका शुभारंभ आज किया गया है. गुर्जर ने बताया कि ये रोड 10 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से तैयार होगा.