हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Two thief arrested in Faridabad: फरीदाबाद में दो चोर गिरफ्तार, बाइक के साथ नकदी बरामद - फरीदाबाद क्राइम ब्रांच

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार (two thief arrested in faridabad) किया है. आरोपियों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अन्य कीमती सामान बरामद हुआ है.

police caught two accused of theft
चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, मोटरसाइकिल के साथ नकद बरामद

By

Published : Jun 5, 2022, 4:35 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद में अपराध का सिलसिला बदस्तूर (faridabad crime news) जारी है. जिले में चोरी, लूट की घटनाएं तो आम हो गई हैं. अपराध पर नियंत्रण लगाने के लिए लगातार डीसीपी क्राइम आलाधिकारियों को निर्देश जारी कर सख्त से सख्त से कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. हाल ही में डीसीपी क्राइम (faridabad crime branch) नरेंद्र कादयान द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की धरपकड़ के दिशा-निर्देश दिए गए.

उनके निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार की टीम ने घर से जेवरात की चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार (two thief arrested in faridabad) कर लिया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी गोलू उर्फ कालिया स्थाई रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गांव बनकटी का रहने वाला है. हाल में किराए पर फरीदाबाद की राजीव कॉलोनी में रहता है और आरोपी कन्हैया उर्फ कान्हा राजीव कॉलोनी रहने वाला बताया जा रहा है.

हालांकि क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को थाना सेक्टर 58 में चोरी के मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ के दौरान उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ ही नकद और जेवरात बरामद की गई है. हालांकि आरोपियों पर पहले भी कई आरोप लगे हैं. उन आरोपों के आधार पर आरोपियों को जेल भी भेजा चुका है. नशे के आदी आरोपियों से पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat AP

ABOUT THE AUTHOR

...view details