हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: नील गाय के सामने आने से हुआ भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, एक घायल - faridabad road accident

फरीदाबाद में रात के अंधेरे में एक कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई और इसी बीच एक और से जा टकराई. इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है.

two cars accident in faridabad
two cars accident in faridabad

By

Published : Jan 14, 2020, 11:43 AM IST

फरीदाबाद:सोमवार देर रातमांगर पुलिस चौकी के पास एक भयानक सड़क हादसा हो गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. घटना फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड की है, जहां देर रात भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई.

बता दें कि पलवल से लौट रहे दिल्ली के महिपालपुर निवासी तरुण भारद्वाज फरीदाबाद की तरफ से गुरुग्राम जा रहे थे. अचानक मांगर पुलिस चौकी के पास उनकी कार के सामने एक नील गाय आ गई. जिसे बचने के चक्कर में उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई.

नील गाय के सामने आने से हुआ भयानक सड़क हादसा, देखें वीडियो

अस्पताल में हुई तरुण और अभिजीत की मौत
इस भीषण टक्कर में तरुण और उसके साथ बैठे दोस्त को गंभीर चोटें आई और अभिजीत को भी गंभीर चोटें आई. वहीं उनके साथ बैठा दोस्त बाल-बाल बच गया. आनन-फानन में तीनों घायलों को फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान तरुण और अभिजीत की मौत हो गई और घायल की हालत नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- पलवल: महिला पर लगा नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप, कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश

पीड़ित परिवार ने प्रशासन पर लगाया आरोप
घटना के चश्मदीद और पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसमें प्रशासन की लापरवाही साफ झलक रही है. जिसके चलते सड़क पर नीलगाय अचानक आ गई. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इस रोड पर हमेशा अंधेरा रहता है और इससे पहले भी यहां कई हादसे हो चुके हैं. प्रशासन को चाहिए कि वहां पर ऐसी व्यवस्था बनाई जाए ताकि जंगली जानवर सड़क पर ना आ सकें और लाइट की व्यवस्था भी दुरुस्त की जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details