हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पहले लॉकडाउन और अब डीजल के बढ़ते दामों से ट्रांसपोर्ट पर पड़ रही दोहरी मार - faridabad transports diesel rate

फरीदाबाद में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के कारण ट्रांसपोर्ट्स का काम लगभग ठप हो चुका है. ट्रांसपोर्टरों के पास अब काम ना होने के कारण वो अपनी गाड़ियों को गैराज में खड़ी करने को मजबूर हैं. उनका कहना है कि सरकार के राहत पैकेज से भी उनको अभी तक कोई राहत नहीं मिली है.

transporters are facing financial crisis because of increasing rate of diesel in faridabad
transporters are facing financial crisis because of increasing rate of diesel in faridabad

By

Published : Jun 27, 2020, 4:20 PM IST

फरीदाबाद:पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं और बढ़ते दामों से जहां आम जनता परेशान है वहीं ट्रांसपोर्टरों पर भी इसका काफी गहरा असर पड़ा है. लॉकडाउन में ढील के बाद ट्रांसपोर्टरों का काम तो शुरू हुआ, लेकिन अब नई समस्या है तेल के बढ़ते दाम.

ट्रांसपोर्टरों की मानें तो उनको पहले ही तीन महीने के लॉकडाउन में काफी आर्थिक नुकसान हुआ है, लेकिन अब तेल की बढ़ती कीमतों से उनको एक और आर्थिक चोट पहुंची है. ट्रांसपोर्ट्स का कहना है कि अगर इसी तरह से तेल के दाम बढ़ते रहे तो उन्हें मजबूरन अपना काम बंद करना पड़ेगा.

पहले लॉकडाउन और अब डीजल के बढ़ते दामों से ट्रांसपोर्ट पर पड़ रही दोहरी मार, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

ट्रांसपोर्ट का कम हुआ ठप

ट्रांसपोर्टरों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान उनका बेहद बुरा हाल हुआ है. जिसके बाद अब वो धीरे-धीरे अपने आप को संभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन डीजल के बढ़ते भावों ने अब उनकी कमर तोड़ दी है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जिस राहत पैकेज की घोषणा की गई उसका कोई फायदा ट्रांसपोर्टरों को नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा की पहले 1 दिन में कई काम उनको मिलते थे, लेकिन अब काम मिलने में भी उनको दिक्कत आ रही है. उन्होंने बताया कि तेल की बढ़ती कीमतों के कारण ट्रांसपोर्ट महंगा हो रहा है और गाड़ियों का भाड़ा निकालना भी मुश्किल हो रहा है.

शनिवार को भी बढ़े रेट

गौरतलब है कि शनिवार को भी पेट्रोल में 24 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई तो वहीं डीजल के दाम में भी 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखी गई. जिसके बाद शनिवार को पेट्रोल 78.71 और डीजल 72.77 रुपए प्रति लीटर का दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें-झज्जर: आधे घंटे में सैकड़ों एकड़ फसल चट कर गया टिड्डी दल, 'वक्त रहते प्रशासन ने नहीं की तैयारी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details