फरीदाबाद:ठंड से बचने के लिए आग जलाकर सो रहा परिवार मौत की आगोश में चला गया. दम घुटने की वजह से वजीरपुर गांव के रहने वाले पति-पत्नी और उनकी 12 साल की बेटी की मौत हो गई.
दम घुटने से 3 लोगों की मौत
वजीरपुर गांव का रहने वाला 34 साल का गजेंद्र अपने परिवार के साथ रात के वक्त कमरे के आग जलाकर सोया था. गजेंद्र के साथ उसकी 31 साल की पत्नी पायल और 12 साल की बेटी दिपांशी भी थी. गजेंद्र ने सर्दी से बचाव के लिए आग से भरी अंगीठी कमरे के अंदर रखकर कमरे को बंद कर दिया. जिसकी वजह से तीनों की दम घुटने से मौत हो गई.