हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में तीन दिन में तीसरी हत्या से सनसनी, गाजीपुर क्षेत्र के जीवन नगर में मिला युवक का शव - Murder in Faridabad Jeevan Nagar

फरीदाबाद में पिछले तीन से लगातार हत्या (Murder in Faridabad) की घटनाएं सामने आ रही हैं. एक बार फिर जीवन नगर इलाके से एक युवक का शव बरामद हुआ है. पुलिस फिलहाल हत्यारों का सुराग लगाने में जुटी है.

murder in faridabad
murder in faridabad

By

Published : Jul 27, 2023, 4:35 PM IST

Updated : Jul 27, 2023, 5:02 PM IST

फरीदाबाद में तीन दिन में तीसरी हत्या से सनसनी

फरीदाबाद: फरीदाबाद में लगता है बदमाश बेखौफ हो गए हैं. यही वजह है कि जिले में लगातार हत्या समेत अलग-अलग अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं. पिछले 3 दिनों से फरीदाबाद में हर रोज मर्डर की वारदात सामने आ रही है. इसी कड़ी में आज गाजीपुर क्षेत्र के जीवन नगर में चौथी हत्या से सनसनी फैल गई. यहां सोनू नाम के 33 वर्षीय युवक का मर्डर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद साइबर पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत पर परिजनों ने किया बवाल, आरोपी पुलिसकर्मियों पर FIR

सुबह जब लोग वहां से गुजर रहे थे तो उनकी नजर बरसात के पानी में पड़े शव के ऊपर गई. लोगों ने फोन करके इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में भेजा. पुलिस द्वारा पूछताछ करके जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है.

मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी हासिल कर रही है ताकि कातिल तक पहुंचा जा सके. हैरानी की बात यह है कि पिछले 3 दिनों में यह चौथी हत्या है. मृतक सोनू के भाई मनीष ने इलाके में मौजूद शराब तस्कर पर आरोप लगाया है. मनीष का कहना है कि अक्सर यहां पर शराबियों का जमावड़ा रहता है. आए दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता है. शराबी आने जाने वाले लोगों को परेशान करते रहते हैं. पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. मुझे शक है कि शराब तस्कर ने ही मेरे भाई की जान ली है.

ये भी पढ़ें-छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने मां-बाप समेत 2 बहनों को मारा चाकू, सभी अस्पताल में भर्ती

मौके पर पहुंचे डबुआ थाने के एसएचओ श्री भगवान ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. 33 वर्षीय सोनू का शव बरामद करके सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए रखवा दिया गया है, पूरे मामले की जांच की जा रही है ताकि कातिलों तक पहुंचा जा सके.

गौरतलब है कि जिस जीवन नगर से गुरुवार को सोनू का शव बरामद हुआ, वहीं से मंगलवार शाम को सूरजपोल थाने में तैनात एसपीओ मोहनलाल की हत्या कर दी गई थी. वह 25 जुलाई को बदरपुर इलाके में शराब के नशे में आरोपियों ने गोली चलाकर एक युवक की जान ले ली, इससे पहले उसी रात एसजीएम नगर इलाके में एक 11 वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया गया था.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में देवर-भाभी ने की कथित आत्महत्या, अवैध संबंध की अफवाह से थे परेशान, पुलिस ने किये बड़े खुलासे

Last Updated : Jul 27, 2023, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details