फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच 48 फरीदाबाद पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बुद्ध पाल उर्फ डॉक्टर उर्फ बुद्धा (38 उम्र) के रूप में हुई है. जो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है. ये फिलहाल फरीदाबाद में रह रहा था. जिसने फरीदाबाद में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी बल्लभगढ़ बस स्टैंड पर खड़ा है.
सूचना मिलने पर टीम का गठन किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ साल 2015 में फरीदाबाद, बल्लभगढ़ तथा ओल्ड थाने में 4 मुकदमे दर्ज किए गए थे. जिसमें आरोपी अदालत से गैरहाजिर चल रहा था. जिसके लिए आरोपी के खिलाफ पीओ का मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हलवाई का काम करता है, जो फरीदाबाद किसी से मिलने आया था.