फरीदाबाद: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया (theft Gang Busted in Faridabad) है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चारो आरोपी हरियाणा के पलवल जिले के ही रहने वाले हैं. हालांकि इन आरोपियों के गांव अलग अलग हैं.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी सतवीर उर्फ सत्ता पलवल जिले के सोलाका गांव का रहने वाला है. जबकि छोटे लाल उर्फ नूरका पलवल के बडोली गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला तीसरा आरोपी मोनू बामनीखेड़ा गांव का और चौथा आरोपी राजकुमार लूलवाड़ी गांव का रहने वाला है. वहींं 11 साल से फरार चल रहे आरोपियो में मुकेश को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.