फरीदाबाद:हरियाणा के जिला फरीदाबाद में 24 साल के युवक की गोली लगने से संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. घटना के समय मृतक अपनी कार में सीट पर बैठा हुआ था. मृतक की कनपटी पर गोली लगी है. पुलिस अभी इस मौत को संदिग्ध मान रही है. जिसके चलते गोली लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है कि गोली आखिर लगी कैसे. पुलिस का कहना है कि अभी ये जांच का विषय है कि गोली युवक ने खुद मारी है या किसी दूसरे ने.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक विपिन की उम्र 24 साल है और वो जिला नूंह में मेवात के गांव खेड़ा खलीलपुर का निवासी था. मृतक फरीदाबाद में मिर्जापुर गांव में अपने मामा के घर आया हुआ था. लेकिन आज युवक की कनपटी पर गोली लगी हुई थी. युवक गाड़ी की आगे वाली सीट पर बैठा हुआ था. गोली की आवाज सुनकर घर पर मौजूद रिश्तेदार आनन-फानन में उसे फरीदाबाद के सिविल अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया.
फिलहाल पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. मौके पर पहुंचे एसएचओ महेंद्र पाठक ने बताया कि दोपहर साढ़े 3 बजे सिविल अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली थी, कि एक लड़का कंसोर्ट इंजरी के चलते अस्पताल लाया गया है. इस सूचना को पाकर वह मौके पर अस्पताल पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि मृतक विपन मिर्जापुर गांव में अपने मामा के पास आया था और उसकी गाड़ी में हथियार भी मिला है.