हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CBI को जांच सौंपने के बाद सुशांत सिंह के पिता ने किया उनके फैन्स का धन्यवाद

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांट सीबीआई को सौंपे जाने के बाद सुशांत सिंह के पिता ने एक बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि सुशांत के फैंस का दिल से आभार, ऐसे समय में मजबूती से खड़े होने के लिए हम आपके कृतज्ञ हैं. साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री का भी धन्यवाद किया है.

Sushant singh rajput's family statement after handing over CBI inquiry by supreme court
CBI जांच सौंपने के बाद सुशांत के परिवार की ओर से आया ये बयान

By

Published : Aug 19, 2020, 5:41 PM IST

फरीदाबाद:सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है. कोर्ट इस केस की जांच सीबीआई को सौंप दी है. जिसके बाद सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की ओर से बयान आया है.

बयान में उनके परिवार की ओर से कहा गया है कि वे सुशांत के फैंस, मीडिया, मित्र और दुनियाभर के लोगों का हृदय से आभार जताते हैं. सुशांत सिंह राजपूत के प्रति उनका प्रेम परिवार के साथ खड़े होने पर लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है. साथ ही बयान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विशेष तौर पर धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने ही बाधित न्याय प्रक्रिया को गति दी.

CBI को जांच सौंपने के बाद सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के बयान की कॉपी

उन्होंने कहा कि देश की सबसे विश्वसनीय एजेंसी CBI ने अब काम संभाल लिया है. हमें पूरा विश्वास है कि दोषियों को उनके अपराध की सजा जरूर मिलेगी. हमारा मानना है कि संस्था में लोगों का विश्वास बना रहना चाहिए. आज के घटनाक्रम से प्रजातंत्र में हमारा विश्वास और मजबूत हुआ है. देश से हमारा प्रेम अटूट है, आज और भी दृढ़ हुआ है.

ये भी पढे़ं:-सुप्रीम कोर्ट- सुशांत केस की जांच सीबीआई को, पटना में दर्ज एफआईआर सही

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट ने जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को दी है. साथ ही ये भी कहा कि सीबीआई को मुंबई पुलिस से जांच से जुड़े सारे दस्तावेज सौंप दे. इस फैसले के बाद से सुशांत के फैंन के अलावा राजनीतिक लोगों की प्रतिक्रियाएं भी लगातार आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details