फरीदाबाद:कला के संगम 36वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में देश विदेश के हस्तशिल्पियों की कला के नमूने देखने को मिल रहे हैं. वहीं, लेबनान की स्टॉल पर ब्रास और गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी तथा गारमेंट दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इस स्टॉल पर महिला खरीदारों की भारी भीड़ देखी जा रही है और लोग जमकर ब्रास और गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी खरीद रहे हैं. इस स्टॉल पर खरीदारों का रुझान देखकर लेबनान से आई क्राफ्ट पर्सन फातिमा बेहद खुश नजर आई वही खरीददार महिलाओं ने भी हाथ से बनी ज्वेलरी की जमकर तारीफ की.
हिंदी और अंग्रेजी बोलने में कमजोर लेबनान से आई क्राफ्ट पर्सन फातिमा ने बताया कि इस बार वह मेले में पहले की तरह वह हाथ से निर्मित ब्रास और गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी तथा गारमेंट लेकर आई है जिसकी खूब मांग यहां हो रही है जिसको लेकर वह काफी खुश हैं. फातिमा ने बताया कि वह पहले भी इस मेले में आ चुकी हैं और यहां आकर उसे बहुत अच्छा लगता है. उन्होंने बताया कि उनकी स्टॉल पर 200 रुपए से लेकर हजार रुपए तक की ज्वेलरी आइटम मौजूद है.