हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Surajkund Mela 2023: सूरजकुंड मेले में लेबनान की ब्रास और गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी की दीवानी हुई महिलाएं - 36वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले

36वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला 3 फरवरी से जारी है. इस मेले में देश विदेश की कई हस्तशिल्पियों की कला देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. वहीं, इस बार सूरजकुंड मेले में लेबनान की स्टॉल (Lebanons stall at Surajkund fair) महिलाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु है. महिलाएं यहां से ब्रास और गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी जमकर खरदी रही हैं.

Lebanons stall at Surajkund fair
सूरजकुंड मेले में लेबनान की स्टॉल

By

Published : Feb 5, 2023, 1:21 PM IST

सूरजकुंड मेले में लेबनान की स्टॉल

फरीदाबाद:कला के संगम 36वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में देश विदेश के हस्तशिल्पियों की कला के नमूने देखने को मिल रहे हैं. वहीं, लेबनान की स्टॉल पर ब्रास और गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी तथा गारमेंट दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इस स्टॉल पर महिला खरीदारों की भारी भीड़ देखी जा रही है और लोग जमकर ब्रास और गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी खरीद रहे हैं. इस स्टॉल पर खरीदारों का रुझान देखकर लेबनान से आई क्राफ्ट पर्सन फातिमा बेहद खुश नजर आई वही खरीददार महिलाओं ने भी हाथ से बनी ज्वेलरी की जमकर तारीफ की.

हिंदी और अंग्रेजी बोलने में कमजोर लेबनान से आई क्राफ्ट पर्सन फातिमा ने बताया कि इस बार वह मेले में पहले की तरह वह हाथ से निर्मित ब्रास और गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी तथा गारमेंट लेकर आई है जिसकी खूब मांग यहां हो रही है जिसको लेकर वह काफी खुश हैं. फातिमा ने बताया कि वह पहले भी इस मेले में आ चुकी हैं और यहां आकर उसे बहुत अच्छा लगता है. उन्होंने बताया कि उनकी स्टॉल पर 200 रुपए से लेकर हजार रुपए तक की ज्वेलरी आइटम मौजूद है.

वहीं, उनकी स्टॉल के मैनेजर एवं ट्रांसलेटर ने बताया कि फातिमा पिछले कई सालों से यहां ज्वेलरी और गारमेंट की आइटम लेकर आ रही हैं और मेला दर्शक जहां अच्छी खरीदारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हाथ से निर्मित ब्रास और गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी आपको और कहीं नहीं मिलेगी. सच में यह मेला लाजवाब है.

खरीदारी करने वाली महिलाओं ने इस आर्ट की जमकर तारीफ की और कहा कि वह हर साल इस मेले में आकर लेबनान की ज्वेलरी जरूर खरीदते हैं जोकि एक नायाब आइटम है. उन्होंने उन्होंने बताया कि तुर्की इस्तानबुल में यही आइटम बहुत महंगी मिलती है जबकि जहां इसके दाम बहुत ही उचित हैं और हमने यहां से खरीदारी की है. उन्होंने मेले का आयोजन करने वाली हरियाणा सरकार का भी धन्यवाद किया और कहां की विदेशी आर्ट की वस्तुएं यहां आपको घर बैठे मिल रही है इससे अच्छी क्या बात हो सकती है.

ये भी पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला: गुरुग्राम और दिल्ली के लोगों के रोडवेज विभाग ने चलाई स्पेशल बसें, 5 से 20 रुपये किराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details