हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सुप्रीम कोर्ट के वकील की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

Faridabad Crime News: फरीदाबाद में एक वकील की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. वकील का शव गंदे पानी के डिस्पोजल से मिला है. फिलहाल पुलिस इसे हादसा मानकर चल रही है.

Lawyer Dies Under Mysterious Circumstances In Faridabad
पुलिस ने हिमांशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

By

Published : Apr 23, 2022, 11:33 AM IST

फरीदाबाद:इंडस्ट्रियल सिटी कहे जाने वाले फरीदाबाद में एक वकील की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है. मृतक वकील की पहचान हिमांशु के रूप में हुई है. शुक्रवार को उनका शव खुले डिस्पोजल में मिला है. हिमांशु मूलरूप से बिहार के बेगुसराय के रहने वाले थे. वे यहां आईपी कॉलोनी में रहते थे. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल पुलिस पुलिस हिमांशु के मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक 2 दिन पहले हिमांशु अपने घर से घूमने की बात कहकर निकले थे लेकिन वह 2 दिन तक घर नहीं पहुंचे. वही पुलिस की माने तो उन्हें गंदे पानी के डिस्पोजल में एक शव के होने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच के दौरान पता लगा है कि हिमांशु की गंदे पानी के डिस्पोजल में गिरने से मौत हुई है.उन्होंने बताया कि डिस्पोजल करीब 10 गहरा व चार फीट से अधिक चौड़ा है. उसके शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं है. उसमें हिमांशु कैसे गिरा, इसकी जांच कर रही है. परिजनों के पहुंचने के बाद जैसी भी शिकायत प्राप्त होगी उसके हिसाब से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details