फरीदाबाद: निकिता हत्याकांड के बाद से ही लगातार दोषियों को सख्त दिलवाने की मांग को लेकर तमाम समाजिक संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं पुलिस ने भी इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए कोई कसर नहीं छोड़ी है. पुलिस ने 11 दिनों के अंदर ही 600 पेज की चार्जशीट दाखिल की है जिसमें 60 गवाह है, वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से लेकर सारे सबूत कोर्ट में पेश कर दिए है.
निकिता को न्याय दिलवाने के लिए जहां तमाम समाजिक संगठन एकजुट दिखाई दिए वहीं पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए इस पूरे मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर 11 दिनों में ही 600 पेज की चार्जसीट कोर्ट में दाखिल कर दी. जनता के साथ-साथ पुलिस भी चाहती है कि निकिता के हत्यारों को जल्द से जल्द सख्त सजा मिले, क्योंकि निकिता हत्याकांड के बाद लोगों में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है. आए दिन सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे है जिसे संभालना पुलिस के लिए भी मुश्किल हो गया है.