फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के गांव मुझेडी में बदमाशों ने शनिवार को एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल पहुंचाया, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से नाखुश ग्रामीणों ने पहले गांव के मार्ग पर जाम लगाया और उसके बाद दिल्ली-फरीदाबाद मार्ग पर जाम लगाया.बताया जा रहा है कि इस परिवार में पहले भी हत्याएं हो चुकी हैं.
दिनदाहड़े युवक को गोलियों से किया छलनी, परिजनों ने लगाया जाम - हत्या
बल्लभगढ़ के गांव मुझेडी दिनदहाड़े बदमाशों ने फायरिंग कर दी. उन्होंने एक युवक को सरेआम गोली मार दी और गोली मार कर फरार हो गए है.
दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया और कहा कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया. फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं थाना प्रभारी ने वारदात का संज्ञान लेते हुए कहा कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.