हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद सरकारी स्कूल के बाहर जमा सीवर का पानी, खतरे में बच्चों का भविष्य - Faridabad Government School Badhal

फरीदाबाद सरकारी स्कूल के बाहर सीवर का पानी जमा होने से छात्रों को भारी समस्या का सामना करना पड़ (sewer water problem in faridabad) रहा है. स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि उन्होंने इस बारे में नगर निगम को लिखित और मौखिक शिकायत देने के साथ ही मेल भी किया लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं निकल सका है.

sewer water problem in faridabad
sewer water problem in faridabad

By

Published : Nov 7, 2022, 12:46 PM IST

फरीदाबाद: राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बाहर सीवर का पानी जमा (Government Bal Varistha Secondary School Faridabad) होने से बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि लंबे समय से बड़खल विधानसभा क्षेत्र के नंबर-5 स्थित राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बाहर सीवर का पानी ओवरफ्लो हो गया है.

फरीदाबाद में सीवर का पानी बच्चों के लिए मुसीबत बन गया है. सीवर के गंदे पानी में मच्छर पनपने से बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है. स्कूल प्रशासन की ओर से मौखिक और लिखित शिकायतों के अलावा मेल पर भी समय-समय पर नगर निगम को बताया गया है लेकिन समस्या का स्थाई समाधान आज तक नहीं (sewer water problem in faridabad) हुआ.

फरीदाबाद सरकारी स्कूल में जमा सीवर का पानी

स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति मंगला ने बताया कि यह समस्या लंबे समय से ज्यों की त्यों बनी हुई है, जिसको लेकर वह मौखिक और लिखित शिकायतों के अलवा मेल पर भी समय-समय पर नगर निगम को देती रही हैं, लेकिन समस्या का समाधान स्थाई रूप से नहीं हो पाया है. जिसके चलते मक्खी मच्छरों की यहां भरमार है. बच्चे बीमार हो रहे हैं. स्थानीय पार्षद ने एक बार यहां से पानी निकलवाया था लेकिन वह फिर जमा हो गया .

फरीदाबाद सरकारी स्कूल बदहाल

उन्होंने बताया कि पहले स्कूल के अंदर सीवर का पानी आ जाता था, फिर उन्होंने रैम्प बनवाया जिससे स्कूल में पानी आना बंद हो गया. लेकिन बाहर हमेशा सीवर का पानी इसी तरह जमा रहता है. सीवर का पानी जमा होने की वजह से छात्रों को स्कूल आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ (Faridabad Government School Badhal) रहा है.

फरीदाबाद सरकारी स्कूल के बाहर जमा सीवर का पानी

इसका असर उनकी पढ़ाई पर भी पड़ रहा है. उन्होंने नगर निगम से अपील की है कि इस समस्या का स्थाई समाधान किया जाए ताकि बच्चे बीमार ना पड़े और उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details