फरीदाबाद:स्मार्ट सिटी के हालात सुधरने के बजाय दिन प्रतिदिन बाद से बदतर होते जा रहे हैं. शहर की हर दूसरी सड़क व गलियों में सीवरेज का पानी भरा हुआ है, तो वहीं दिल्ली-मथुरा हाईवे भी इस समस्या से अछूता नहीं है. नेशनल हाइवे किनारे कॉलोनियों का गंदा पानी भरने से हाईवे डैमेज हो रहा है और वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग रहा है. उधर, जिम्मेदार विभाग के अधिकारी समस्या का समाधान करने के बजाय एक-दूसरे के मत्थे ठीकरा फोड़ रहे हैं.
फरीदाबाद नेशनल हाईवे पर भरे हुए सीवर के गंदे पानी से निकलने के लिए लोग मजबूर हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि कई सालों से यह समस्या है जो लगातार ऐसे ही पानी भरने से बढ़ती जा रही है. स्थानीय लोगों का यह भई कहना है कि नगर निगम को शिकायत देने के बावजूद भी समस्या का समाधान अभीतक नहीं हुआ. दरअसल, मथुरा हाइवे किनारे बसे अजरौंदा गांव, सरपंच कॉलोनी, रामनगर, इंद्रा कॉलोनी का सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर हाइवे पर जमा हो रहा है. जिसकी वजह से हाईवे जगह-जगह से डैमेज हो रहा है.
हालांकि, इस संबंध में फरीदाबाद नेशनल हाइवे अथॉरिटी का कहना है कि हाइवे किनारे बसी कॉलोनियां नगर निगम के अन्तर्गत आती हैं. उन्होंनेन्हों कहा कि कई बार इसको लेकर बैठकें की गईं. लेकिन निष्कर्ष अभीतक नहीं निकला है. इस संबंध में हाइवे अथॉरिटी की बार निगम अधिकारियों को पत्र लिख चुके हैं और सफाई के लिए बैठक भी की गई है. वहीं निगम अधिकारी के मुताबिक हाइवे से जुड़े हर काम की जिम्मेदारी हाइवे अथॉरिटी की होती है. इस संबंध में जिला उपायुक्त विक्रम सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठा.